Bring Unlimited Intrenatoinal Traffic To Your Blog Post From Cricket News

By Just Real Info - दिसंबर 16, 2023

1.Select best match - दोस्तो  क्या आप भी ब्लॉगर बनना चाहते हैं। तो आज मैं आपको ऐसे niche Topic के बारे में बताना चाहता हूं। जिसमे यदि आपके द्वारा blogging किया जाए तो आपका ब्लॉग पोस्ट बहुत ही ज्यादा रैंक कर पाएगा । जी हां दोस्तो मैं बात कर रहा हूं। Cricket News इसके बारे ब्लॉगिंग करोगे तो unlimited National और international ट्रैफिक आयेगा । क्रिकेट न्यूज ऐसा ब्लॉग आइडिया है । जिसमे गुगल पर ज्यादातर सर्च होने वाला टॉपिक है। इस niche पर काम करोगे तो रोज़ आपको ट्रैफिक और व्यू मिलेगा। क्योंकि क्रिकेट संबंधी रोज गूगल पर सर्च होते रहते है । क्रिकेट अतिलोकप्रिय खेल है। जिसके कारण इसे देश विदेश में ज्यादा मांग है और देखा भी जाता है। ये जो मैं क्रिकेट टॉपिक बता रहा हूं।यह evergreen topic हैं। यानी की बारहमासी है। तो मेरे प्यारे दोस्तो आप भी अब इस टॉपिक पर पोस्ट बनाना शुरू कर कर दो। और अपने ब्लॉग को जल्द ही सर्च में लाओ। आप ब्लॉग में क्या क्या लिख सकते है। इस विषय के बारे में मैने विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे लिखा है।                                              2.Cricket news for soarce idea - Cricket News ब्लॉग लिखने में सबसे पहले समस्या आता है। कि क्रिकेट news के लिए सोर्स कहा से लाए। तो दोस्तो मैं बता दूं। कि आप क्रिकेट न्यूज के बारे सोर्स लाइव मैच से ले सकते है। इसमें आपको किसी प्रकार का दिक्कत नही आयेगा ।और बहुत से क्रिकेट वाला साइट है ।जहां से आप कुछ आईडिया ले सकते है। इन सभी सोर्स को अच्छे से अपने शब्दो में वर्णन करें। क्रिकेट न्यूज ब्लॉग लिखने के लिए आपको क्रिकेट से संबंधित जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है। तभी आप यूजर को अच्छी जानकारी आप दे पाओगे।यदि आपके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आप अन्य सोशल मीडिया से जानकारियां हासिल कर सकते है। और अपने ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट तैयार कर पाओगे।  3.Cricket News Unlimited topics - जैसा कि आप सभी जानते है। विश्व भर में क्रिकेट पसंदीदा रहा है । और आगे भी जारी रहेगा। यदि आप इस cricket news blog बनाते है।तो आपको कभी भी content की कमी नहीं होगी। आपको अनगिनत आइडिया क्रिकेट संबंधी मिलते रहेंगे। जिससे आपको ब्लॉग बनाने संबंधी समस्या नहीं होगा। और आप अच्छे अच्छे ब्लॉग पोस्ट अपने पाठक के लिख पाओगे।
4.Select best match - Blog लिखने के पूर्व यह बहुत ही जरूरी है। कि आप सबसे अच्छा वाला मैच का चयन कर ले। और इस उस मैच को देखते समय में अपनी डायरी में मुख्य मुख्य शॉट और टॉपिक को लिख ले। जिससे की आपको एक गोल्डन लाइन मिल जाय ।और आप अच्छे ब्लॉग पोस्ट लिख पाए। जहां जहां पर मैच रोमांचक हो उसे जरूर नोट कर लें।
उसके बाद मैच के बारे में विस्तारपूर्क ब्लॉग लिखना शुरू करे कि मैच में क्या क्या मुख्य scene aur shot था।
5.About achievement and chanllange -
आप जब ब्लॉग पोस्ट लिखोगे तो उसमे यह बहुत ही इंपॉर्टेंट हैं कि आप खिलाड़ी के achivevement और challanging के बारे में लिखे। कि कोन कोन से खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया ।और उन्होंने कितना रन बनाया। कोन कोन से समय खिलाड़ी के लिए चैलेंजिंग था। इस प्रकार से आप लिखोगे तो पाठक को अच्छा लगेगा। और वह आपके पूरे पोस्ट को पूर्ण रूप से पढ़ेगा। जिससे की आपको advertizement के पैसे की कमाई होगी।
6.Best performance - मैच में भाग लिए समस्त खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा। इसके बारे में पूर्ण जानकारी अपने ब्लॉग में लिखे। कोन से खिलाड़ी ने शतक बनाया । किस तरह से खेला और बेस्ट परफॉर्मेंस किसने किसने दिए। ब्लॉग लिखते वक्त आप अच्छी वाक्यों का प्रयोग करे । जिससे की आपके ब्लॉग पोस्ट काफी यूनीक लगे। जिससे की पढ़ने वाले को भी रुचि हो। और वह आपके ब्लॉग को सर्च करके दोबारा आ सके।
7.Special Movement - दोस्तो आप cricket News का ब्लॉग लिख रहे हो। तो आपको मैच के आंखो देखा हाल को हुबहू अपने लेखन पोस्ट में सामिल करना । मैच में होने वाले सभी विषयों पर अच्छे से पोस्ट  लेख लिखे। हर विषय में आप लिखोगे ।तभी आपका ब्लॉग रैंक कर पाएगा । मैच में होने वाले समस्त movements के बारे में बताएं।कई बार प्लेयर द्वारा ऐसे खेला जाता है। कि दर्शक को काफी पसंद आता है । क्रिकेट में बहुत से ऐसे मूवमेंट होते रहते है। जिसके बारे में आपको लिखना चाहिए। इस तरह से आप अच्छे मूवेंट अपने पोस्ट में डालते रहोगे तो इससे पाठक को अच्छा लगेगा ।और वह आपके ब्लॉग को ज्यादा अहमियत देगा। 
8.Player profile information - अपने ब्लॉग में प्लेयर profile को जरूर शामिल करे। जिसमे उस प्लेयर के बारे लिखा हो। आप हर प्लेयर के प्रोफाइल के बारे में लिख सकते है। जैसे की प्लेयर का पिछला परफॉर्मेंस कैसा था । कोन से रोल में खेलते है। अच्छे बल्लेबाज है गेंदबाज। और उन्होंने कितना चौका , छक्का लगाया। प्लेयर के बारे विस्तारपूर्क जानकारी लिखे की कब कब उन्होंने शतक पार किया। उन्होंने मैच के दौरान क्या क्या उपलब्धियां हासिल किए। जो खिलाड़ी को पिछले मैचों में पुरस्कार प्राप्त किए उसके बारे में भी अपने ब्लॉग में जरूर लिखे। प्लेयर प्रोफाइल के अंतर्गत आप उस खिलाड़ी का पूर्ण और सही जानकारी का वर्णन अपने ब्लॉग पोस्ट में करे। इससे फायदा ये होगा । कि जब आप संपूर्ण जानकारी पोस्ट में दोगे ।तो आपको काफी यूजर अपने ब्लॉग में मिलेंगे ।और आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक करेगा ।जिससे आपको भी कमाई होगा। जितना अच्छा आपका पोस्ट और लेखन कला होगा । उतना ही अच्छा आपको अपने ब्लॉग पोस्ट से फायदा होगा
9.Best match review - दोस्तो बेस्ट पुराने मैच का review अपने ब्लॉग पर जरूर करे । ताकि आपके पाठक को पिछले मैच के सम्बंध में भी जानकारी मिल सके। पिछले मैच जानकारी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और शतक इत्यादि के विषय में ब्लॉग पोस्ट पर लिखे ।
10.Cricket match behind scene - अपने ब्लॉग में जब भी आप content writing करोगे तो इसमें behind scene को भी शामिल करना है। जिससे की स्टेडियम में क्या क्या हो रहा । उसका भी जानकारी आप ब्लॉग में दे सके।
निष्कर्ष -दोस्तो आज के इस ब्लॉग में मैने cricket News blog के बारे में बताया है। आशा करता हु की आपको जरूर अच्छा लगा होगा। यदि जानकारी अच्छा और helpful होगा। तो हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।



  • Share:

You Might Also Like

0 Comments