Essential Tips To Become A Good Youtube Video Creator

By Just Real Info - दिसंबर 17, 2023

दोस्तो क्या आप भी अच्छे Youtube Video Creator बनना चाहते है। तो मैं आज इसी टॉपिक के बारे में आपको बताने वाला हूं।आजकल बहुत ही लोग यूट्यूब में वीडियो बनाने के लिए अपनी यूट्यूब यात्रा की शुरुवात करते है।लेकिन इसमें सफलता हासिल नही कर पाते है। दोस्तो youtube platform मे success होने के कुछ आसान तरीके आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी दूंगा । यूट्यूब के संबंध में नीचे बिंदुवार विषय दिए गए है। जिन्हे पढ़कर अपना यूट्यूब चैनल संबंधी त्रुटियों में सुधार ला सकते है।
1.Deside Your Best Niche - दोस्तो आप यूट्यूब में क्रिएटर बनना चाहते है । तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए niche डिसाइड कर ले। जब आपके पास वीडियो बनाने के लिए अच्छा niche होगा तभी आप अपने चैनल के लिए अच्छा कंटेंट क्रिएट कर पाओगे। उसके बाद आप यूट्यूब में अपना खाता बनाएं । और अपने चैनल का seo करे। जैसे की यूट्यूब में अपना logo,tittle, discription बहुत ही यूनीक तरीके से तैयार कर ले।
2 Improve Your Video Quality - यूट्यूब विडियो पब्लिश करने से पहले यह जरूर ध्यान रखे कि आपके वीडियो का क्वालिटी अच्छी हो। अच्छी क्वालिटी का जब आप वीडियो बनाओगे तभी यूट्यूब यूजर को आपका content पसंद आयेगा। आप जितना अच्छा क्वॉलिटी का वीडियो अपने चैनल में डालोगे ।उतना ही अच्छा परफॉर्मेंस आपके चैनल का होगा। इससे आपके चैनल रैंकिंग बढ़ जाएगा। आपके वीडियो का क्वालिटी ही तय करता की वह वायरल होगा या नहीं। जिस प्रकार से हम अपने उपयोगी समान खरीदते है। तो पहले उसमे हम अच्छे क्वालिटी का चयन करते है। और जो खराब गुणवत्ता का होता है उसे छोड़ देते है ।उसी प्रकार से यूट्यूब वीडियो के साथ भी होता है। जो वीडियो में क्वालिटी होता है। उसी को लोग ज्यादा देखना पसंद करते है। इसलिए दोस्तो जब भी यूट्यूब में वीडियो पब्लिश करें । उससे पहले अपने वीडियो का क्वालिटी को ठीक कर ले ।
3.Inlightening Content - आप सभी जानते है कि अभी के समय ज्यादातर यूट्यूब उपयोग करता है। और इसमें वीडियो क्रिएटर भी शामिल है। जो रोज़ एक नई टॉपिक का वीडियो यूट्यूब में डालता है। इसलिए प्रतिस्पर्धा बहुत ही बढ़ गया है।और यदि आप वर्तमान समय में इस फील्ड में आ रहे है तो आपको इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आपका content का Inlightening होना बहुत ही जरूरी है। जब आपके वीडियो में ज्ञानवर्धक जानकारी रहेगा । तभी लोग आपके चैनल में लौटकर आ पाएंगे। अपनी वीडियो में जितना knowledge और Inlightening का भंडार डालोगे।उतना ही आपको फायदा मिलेगा ।क्योंकि आज के जमाने में गूगल और यूट्यूब पर पहले से ही डाटा और वीडियो पड़े हुए हैं।आपको यदि यूटयूब क्रिएटर के रूप में जीत हासिल करनी है। तो आपको इस प्रतिस्पर्धा को मात देना ही पडेगा । आपको बिलकुल अलग और यूनीक कंटेंट बनाना पड़ेगा। तब आप इस क्षेत्र में सफल हो पाओगे । इसलिए दोस्तो अपना कंटेंट में knowledge और inlightning को जरुर शामिल करे जिसके कारण आपका और आपके youtube channel का grow हो पाएं।
4. Regular Video Uploading Process - यूटयूब में सबसे ज्यादा धैर्य रखने की जरूरी है। क्योंकि आप कुछ वीडियो डालोगे ।और सोचोगे की मैं जल्द ही कमाई करने लग जाऊं। तो ये नामुमकिन है। आपको अपना आत्मविश्वास को बरकरार रखना है । और रोज 2-3 वीडियो डालने का प्रयास करन है । क्योंकि जब आप रोज वीडियो नही डालोगे तो आपके चैनल grow नही कर पाएगा। इसलिए बहुत ही जरूरी है । कि आप लगातार वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करे। इससे आपके चैनल की इंप्रेशन बना रहेगा । Regular Video Uploading करने से चैनल अच्छे से grow करता है। जिस तरह से आप अपने ऑफिस या अन्य जगह मन लगा कर काम करते है । उसी प्रकार part time me एक दिन में कम से कम 1 घंटा यूट्यूब वीडियो बनाने में समय दे। आप जब लगातार जब वीडियो डालते रहोगे तो एक दिन ऐसा आयेगा की आपका चैनल monetize ke critaria को पार कर जाएगा। दोस्तो यदि यूटयूब में सफलता की तुम चाहत रख लो अगर तो कदमों में भी होगा शिखर। यानी की आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा। इसलिए दोस्तो Youtube me लगातार वीडियो डालने का अपने प्रयास जारी रखे । 
5. Excellent SEO Optimization - मेरे प्यारे दोस्तो यदि आप अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप रैंक करवाना चाहते है तो आपको अपने वीडियो का अच्छा seo optimization करना होगा। Seo का मतलब search engine optimization यानी कि आपको अपने वीडियो का टाइटल को इस प्रकार लिखना है । कोई भी यूट्यूब यूजर सर्च करे। तो उन्हे आपका वीडियो दिखाई दे। उसी प्रकार से शानदार वीडियो का discruption और tag का उपयोग करे। जब यह काम बखूबी से कर लेते है तो पक्का आपका वीडियो का reach बढ़ जाएगा। और आपका वीडियो का ट्रैफिक youtube search, browse feature, suggested video से आने लगेगा। दोस्तो आप जितना अच्छा से video seo optimization करोगे उतना ही reach और impression आपके वीडियो को मिलेगा । जिससे की आपके वीडियो अच्छा परफॉर्म कर सके।
6. Content On Latest Trending Topic- वर्तमान समय में लोग नवीनतम टॉपिक पर वीडियो देखना पसंद करते है। इसलिए कभी भी आप वीडियो बनाते है । Latest trending topic ka चयन करें। जब आप नए प्रचलित वीडियो बनाओगे तो लोगो के द्वारा आपका वीडियो ज्यादा देखा जाएगा। साथ ही साथ आपको सब्सक्राइबर मिलने के चांस बढ़ जायेंगे । लोग ज्यादातर ट्रेडिंग टॉपिक को यूटयूब में खोजते है। ट्रेडिंग टॉपिक संबंधी वीडियो से आपका चैनल को काफी फायदा मिलेगा । इसलिए वीडियो बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका टॉपिक लेटेस्ट और ट्रेडिंग हो।
7.Build Rapport With Your Audience- चैनल पर अपने दर्शक को बनाए रखने के लिए बहुत ही जरूरी है। कि आप दर्शको के साथ अपना तालमेल बना के रखे । जैसे की किसी दर्शक के द्वारा यदि आपके वीडियो में कोई कॉमेंट या प्रश्न आए तो निश्चित रूप से उनका जवाब दे। इससे आप अपने दर्शक के साथ जुड़े रहेंगे। और जब आप जवाब दोगे तो दर्शक को भी लगेगा कि आपका चैनल इंपॉर्टेंट है। तो उनके द्वारा भी आपके वीडियो और चैनल पर प्यार बना रहेगा। तो दोस्तो आप भी अपने चैनल में इस चीज को जरूर फॉलो करें। 
8.Use A Free Editing App- यह भी बहुत आवश्यक हैं। कि आप कोन सा एप या सॉफ्टवेयर का वीडियो एडिटिंग के लिए उपयोग में ले रहे है। क्योंकि आपके पास best video editer app या सॉफ्टवेयर रहेगा तभी आप बेहतर वीडियो एडिट कर पाओगे। जितना अच्छा आपका वीडियो एडिटिंग रहेगा । उतना ही आपका वीडियो ऑडियंस को attract करेगा। और वह आपके वीडियो में समय दे पाएगा । जिससे की आपका Watchtime और view बढ़ेगा। वीडियो में आप special transaction, filter और captions का उपयोग जरूर करे। और ध्यान रखे कि आपके एडिटर एप में किसी प्रकार का logo ना लगा हो।
9.Catchy And Attractive Thumbnail - कोई भी वीडियो में यूजर को लाने के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। कि आपका Thumbnail eye catchy और attractive हो । जिससे की आपका यूजर आपके वीडियो में क्लिक करके वीडियो को पूरा कर सके। इसलिए बहुत ही जरूरी है थंबनेल को अच्छा से बनाना।
10. Copyright related information- यदि आप यूट्यूब वीडियो क्रिएटर के रूप में काम करना चाहते है तो आपको हमेशा ध्यान रखना है । कि आपका content Unique हो। किसी अन्य वेबसाइट या अन्य प्लेटफार्म का वीडियो का उपयोग अपने वीडियो मे ना करे। नही तो इससे आपको copyright strike और copyright claim का सामना करना पढ़ सकता है। इसलिए बिलकुल भी दूसरे व्यक्ति का material का उपयोग कभी ना करे। जिससे की आपके चैनल safe रहे।
निष्कर्ष- आज के इस पोस्ट में मैने आपको यूटयूब से जुड़ी हुई जानकारियां बताया है। कि यूट्यूब में अच्छा क्रिएटर बनने के लिए कौन कौन सी बातो का ध्यान रखना है। यदि यह मेरा लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तो के शेयर जरूर करे । और अपनी राय साझा करना ना भूले।

  • Share:

You Might Also Like

0 Comments