What Is Digital Marketing For Online Bussiness and how to Start digital marketing

By Just Real Info - दिसंबर 22, 2023

DIGITAL Marketing - दोस्तो आपने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो सुना ही होगा। आखिर में ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है। चलिए जानते है। मान लीजिए आपको कोई सामान को बेचना है । तो अपने समान को स्थानीय बाजारों में आपको बेचना पड़ता है । डिजिटल मार्केटिंग इसी का एक हिस्सा है । जहा पर आपको अपने सामग्रियों को एक प्लेटफार्म के माध्यम से इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से सामग्री की प्रचार प्रसार की जाती है । जिसके कारण वह सामग्री ऑनलाइन के माध्यम से बिक्री हो जाती है। इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। इस आधुनिक युग में ज्यादातर इसी का कार्य किया जा रहा है। बहुत से लोग इस कार्य को करके अच्छा लाभ ले रहे है। इसलिए दोस्तो मैंने सोचा कि क्यों ना मैं आप सभी को इस डिजीटल मार्केटिंग की जानकारी दू l तो आगे पोस्ट में आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में  बारीकी जान पाओगे । इसलिए हमारे पोस्ट को पूर्ण रूप से अवलोकन करे।
कौन कौन से digital marketing कार्य किया जा सकता है -
A. Affiliate marketing 
affiliate marketing क्या है - एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा व्यापार करने का तरीका है । जिसमे किसी अन्य व्यक्ति या यूजर के द्वारा कंपनी द्वारा निर्मित सामग्री का प्रचार प्रसार करके बिक्री करवाता है। और बिलकुल प्रमोटर के रूप में अपना कार्य करता है। जिसके चलते उस व्यक्ति को उस प्रचार प्रसार के द्वारा बिक्री सामग्री पर एक उचित कमीशन प्राप्त होता है। और साथ ही कंपनी को भी सामग्री विक्रय से लाभ होता है। इस affiliate marketing में कंपनी द्वारा सामग्री का लिंक बनाया जाता है। जिसमे व्यक्ति द्वारा इस link को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जाता है। जिसके वजह से करीबी रिश्तेदार उस व्यक्ति पर भरोसा करके खरीददारी करते हैं। इस affiliate marketing के कुछ फायदे भी है । जैसे कि किसी प्रकार की लागत लगाने की आवश्कता नहीं होती है। इसमें काफ़ी समय की बचत भी हों जाती हैं। और इस कार्य को कोई भी पार्ट टाइम जॉब की तरह कार्य कर सकते हैं।
B. Email marketing
Email marketing क्या हैं - जैसा कि आप सभी इस बात से अवगत है। कि अभी के समय हर व्यक्ति के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। और सभी ईमेल एप का उपयोग भी करते है। जैसे की हम उपरोक्त affiliate marketing के बारे में बताया । उसी प्रकार का यह भी व्यापार का एक अच्छा तरीका है । जिसमे व्यापार या कंपनी सबंधित संदेश ईमेल के जरिए प्रचार प्रसार किया जाता है। ताकि ग्राहक सीधे कंपनी से जुड़े रहें और हर सामग्री का अपडेट मिल सके । जिससे कि ग्राहकों को अपने सामग्री या ब्रांड के बारे में उचित रूप से जानकारी दे सके । और ग्राहक के मन में अपने ब्रांड का जगह बना ले। Email marketing हेतु एक उचित तरीको का इस्तेमाल करती हैं। जिसमे टेक्स्ट msg को special डिजाइन करके बहुत से ईमेल आईडी का लिस्ट तैयार कर के अपने ग्राहकों के पास एक साथ फॉरवर्ड किया जाता है। इस ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से ग्राहकों को नए नए सामग्री के बारे में नए ऑफर देकर अपने कंपनी या व्यवसाय की तरफ आकर्षित करता है।
C. E commerce marketing - किसी भी सामग्री को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता है। यह भी उन्नत तकनीक है । जिसमे उत्पादों का प्रचार लोगो तक आसानी से हो जाता है। और अट्रैक्ट होकर इस साइट से अपना सामग्री को खरीदी करते हैं। अभी के समय में ज्यादा कंपनिया e कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ही अपना सामग्री का बिक्री करता है। 
D. Social media marketing - marketing के क्षेत्र मे सोशल मीडिया का अहम योगदान है। क्योंकि अभी के समय में अधिकतर कंपनी के उत्पाद का प्रचार प्रसार इसी के माध्यम से आसानी से किया जाता है। कंपनी द्वारा बनाए गए सामग्री का जब सोशल मीडिया के माध्यम से जब प्रचार किया जाता है। तब इसमें कस्टमर अधिक खरीदारी कर पाते है। सोशल मीडिया के कारण मार्केटिंग और भी आसान हो गया है ।
Why is digital marketing needed - अभी का दौर में बहुत ही विकास हुआ है। अपने व्यापारिक सामग्रियों को ज्यादा मात्रा में बिक्री हेतु इस डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ही आवश्यकता है। जिससे कि ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके । और आसान तरीका होने के कारण इसका आवश्यकता और भी बड़ जाती है। अपने व्यापार या सामग्री का प्रचार प्रसार अच्छे से करने के लिए इस डिजीटल मार्केटिंग की मांग और भी बड़ जाती है। आजकल लोग कोई भी समान को ऑनलाइन लेना ज्यादा पसन्द करते हैं। क्योंकि इससे लोगो की समय और श्रम दोनो की बचत हो जाती है।
What is the work in digital marketing - दोस्तो जैसे ऊपर बहुत से मार्केटिंग के बारे में बताया गया है। कि डिजिटल मार्केटिंग का क्या कार्य है। किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से प्रचार कर लोगो तक पहुंचाना और उत्पाद पर बिक्री करना ।
How to Start digital marketing - दोस्तो डिजीटल मार्केटिंग कैसे सुरु करे। यह सवाल अधिकतर लोगो का होता है । क्योंकि यह कार्य सभी करना चाहते है। लेकिन जानकारी के अभाव में यह करने से चूक जाते है । साधारण शब्दों में बात करे तो मान लो आपके पास क्राफ्ट संबंधित कोई प्रोडक्ट है । और आप इसे हमेशा स्थानीय बाजार या आसपास में बेचते हो । लेकिन ज्यादा मुनाफा नहीं होता है । इसी कार्य को आनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से करने से व्यापार में काफी वृध्दि आयेगी। सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट को बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्कता होगी । जहां से लोग आपकी सामग्री को खरीद पाए। तो उसके लिए आपको एक वेबसाइट तयार करवा लेना है। उसके पश्चात अपने सामग्री को डिजिटल images के रूप में अपने साइट पर अपलोड करे । और अपने वेसाइट को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करे। चाहे तो ad campaign का सहारा ले सकते है। इससे आपके वेबसाइट और व्यापार का विश्व भर में प्रचार होगा । और 1aलोग इसे देखकर आपके सामग्री तक पहुंच पाएंगे। और साथ ही साथ सामग्री भी खरीददारी करेगा। जिससे आपका मुनाफा सौ गुना बढ़ जाएगा।
निष्कर्ष - इस पोस्ट के माध्यम से मैने आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दिया है। दोस्तो पोस्ट अच्छा लगा हो तो आगे साझा जरूर करे अपने साथियों के साथ।






  • Share:

You Might Also Like

0 Comments