Top incredible place in Kuwait । कुवैत का सबसे ऊंचा अविश्वसनीय स्थान

By Just Real Info - अप्रैल 12, 2024


कुवैत देश जो सर्व संपदा गुण से पूर्ण है। कुवैत का सबसे अमीर देशों में गिनती आता है । और यह कुवैत तेल उत्पादन के लिए काफी मशहूर है। इस देश में बहुत से अद्भुत जगह जिनके बारे में बताया गया है। जहां आप यात्रा के लिए जा सकते है। 
कुवैत का ग्रैंड मास्क - यह कुवैत का सबसे अच्छा और लोकप्रिय मस्जिद (Grand mosque ) है। यहां रोज सहस्त्र के संख्या में लोग पहुंचते है। यह सिर्फ सिर्फ दर्शनीय स्थल नही बल्कि कुवैत का शान होने के साथ साथ यह वास्तु कला का सबसे अच्छा उदाहरण है। और इस मस्जिद का सबसे बड़ा खास बात यह है । कि यहां सभी धर्म के लोग आ सकते है। और इस शानदार मस्जिद को देखने का लुप्त उठा सकते है। इसका निर्माण 45 हजार वर्ग मीटर में तैयार किया गया है ।


  • इसमें एक प्रार्थना स्थल भी है । जहां में 1000 से भी अधिक लोग समा सकते है।
  • मस्जिद में 144 खिड़कियों का निर्माण हुआ है । जो एक बेहतर प्रकृति प्रकाश प्रदान करता है।
  • इस मस्जिद को सन 1986 में दर्शनीय हेतु खोल दिया गया था ।

  • 147 मीटर का ऊंचा कुवैती टावर - यह टावर का निर्माण सन 1976 में किया गया था । जिसमे तीन टावर आपको देखने को मिलेगा । सबसे बड़ा वाला टावर में आपको कुवैत शहर का 360 डिग्री का आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिलेगा और इसकी लंबाई लगभग 147 मीटर का ऊंचा है । और जो मध्यमा टावर है । उसमे देखने योग्य जगह के साथ आपको रेस्टोरेंट और भोजन की सुविधाएं मिल जाती है। और सबसे छोटा वाला टावर में पानी का संग्रहण है । जो कि कुवैत शहर हेतु पानी उपलब्ध कराता है। यह कुवैती टावर देखने योग्य है । इसलिए प्रति वर्ष अनेकों पर्यटक यहां यात्रा हेतु आते है ।
  • यही टावर को तैयार करने में करीब चार साल का समय लगा था ।
  • कुवैत टावर को वास्तु शास्त्र के अनुकूल निर्माण किया गया है। 
  • इस टावर को बनाने में कुल 23 मिलियन कुवैती दिनार लगे थे।
  • यह टावर प्रातः काल 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है ।

ऐतिहासिक कुवैत नेशनल म्यूजियम:- यह म्यूजियम कुवैत शहर के बीच में बनाया गया है। जो  कुवैत शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर माना जाता है । यह म्यूजियम दर्शक को कुवैत का भूत और भविष्य का अनुभूति प्रदान करता है। इस म्यूजियम में इस्लाम धर्म का बहुत ही खूबसूरत संग्रह है । जिसमे मिट्टी से तैयार किए गए मूर्ति, पौराणिक हथियार और धातुओं से बनी हुई नमूने शामिल है। 
  • इस म्यूजियम को असेंबली के समीप ही बनाया गया है।
  • सभी दर्शक के निशुल्क है। कोई भी शुल्क नहीं लगाया जाता है। 
  • शानदार दुबे हुए जहाजों का प्रदर्शन है। जो दर्शक को लुभाता है।
  • पुरातत्व से मिले सामग्रियों का भी संग्रह है।
  • अरब शिल्पकला का झलक देखने को मिलता है।

वीर शहीदों का अल शहीद पार्क - यह कुवैत शहर में मौजूद सबसे बड़ा पार्क वीर शहीदों के याद में बनाया गया है। जिससे देखकर दर्शक उन वीर शहीदों को याद कर सकें। यह पार्क 3 लाख 20000 वर्ग मीटर में तैयार हुआ है। इस पार्क में बहुत से पुष्प हरे भरे पेड़ एवम पौधे का रोपण किया गया है। पार्क में विचरण हेतु पक्के रास्ते तैयार किए गए है। जिससे कि चलने वालो को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस पार्क को आज भी और अच्छे बनाने की पूरी कोशिश किया जा रहा है। इस पार्क में स्मारक जगह भी है । जो कुवैत शहर का ऐतिहासिक घटनाओं का वर्णन करता है। यदि आप यात्रा का योजना बना रहे तो कुवैत का यह पार्क में जरूर जाए । अपने परिवार और बच्चो के साथ मौज मस्ती का बहुत ही आनंदमय जगह है। 
  • इस पार्क में कैफे और रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है। जहां आप खाने का आनंद ले सकते है।
  • इस पार्क में पिकनिक मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता है।
  • पार्क पूर्णतः निशुल्क है। कोई प्रकार का कर नही लगाया जाता है।
  • शनिवार से लेकर गुरुवार तक एवम साथ ही प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

  • द एवेन्यू विशाल संग्रह- यह कुवैत शहर का प्रसिद्ध और सबसे बड़ा खरीदारी माल है । यह एवेन्यू सात माल का एक विशाल संग्रह है । और सभी माल का अपना अपना एक अलग विशेषता है। ग्रैंड मस्जिद भी इसी एवेन्यू के अंदर ही स्थित है । इन माल में विभिन्न प्रकार के समान लोगो को उपलब्ध हो पाते है। एवेन्यू में फ़ैशन, इलेक्ट्रॉनिक सामान , रेस्टोरेंट, थिएटर भी मौजूद है। यह एवेन्यू  1.2 मिलियन वर्ग मीटर में फैला हुआ है। जो बहुत ही ज्यादा शानदार इस एवेन्यू को बनाता है। 
  • इस माल में 200 से भी अधिक मनोरंजन करने हेतु साधन मौजूद है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड देखने को मिलता है ।

प्राकृतिक सौंदर्य फैलका द्वीप - कुवैत शहर का प्रसिद्ध द्वीपों में से एक है । यह फैलका द्वीप शहर के बिलकुल समीप में विद्यमान है। कुवैत से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। और यह द्वीप सहस्त्र साल का पूरा इतिहास भी है। कुछ पुरातात्विक खोजो में पाया गया कि फैलका द्वीप में लगभग तीन शताब्दी ईसा पूर्व से ही इंसान इस द्वीप रहते आए है। और उनका यहां काफी बड़ा झुग्गी और बस्ती हुआ करता था । इस द्वीप पुरातन जगह भी है । जहां ग्रीक मंदिरों के निशान,अवशेष और पुराने बंदरगाहों का प्रमाण भी मिलता है। फैलका द्वीप दर्शन योग्य जगह है। यह एक प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराता है। 

भव्य संग्रह टारेक  राजब संग्रहालय - यह संग्रहालय कुवैत शहर के जबरिया में मौजूद है । इस संग्रहालय में 50 सालो से संग्रह की गई अमूल्य धरोहर का भव्य संग्रह है। इसका स्थापना 1980 में किया गया था । समस्त इस्लामी वस्तु इनमे प्रमुख रूप से शामिल किया गया है ।Tareq Rajab musium में छोटे छोटे पौराणिक चित्र देखने को मिल जाता है। साथ ही यहां चीनी मिट्टी के द्वारा बनाए गए वस्तु का भी संग्रह बनाया गया है। यह संग्रहालय बहुत ही रोचक और देखने योग्य है। इस संग्रहालय में दर्शक को 2 kuwait dinar का शुल्क जमा करना पड़ता है। 
  • सोने चांदी से बने पौराणिक आभूषण भी संग्रहालय में शामिल है।
  • धातुओं से बने पुराना सामग्रियां भी मौजूद है।
  • संग्रह में  पूर्व इस्लाम काल सामग्रियों को संरक्षित किया गया है।
  • इस संग्रहालय में 40 k से भी ज्यादा कला का अनूठा संग्रह है।
विशाल एवम भव्य लिबरेशन टावर - यह टावर में कुवैत में स्थित है। को बहुत विशाल एवम भव्य संरचना है। पहले इसका नाम कुवैत टेली कम्युनिकेशन था । लेकिन जब यहां आक्रमण किया गया था तब से इसे बंद कर दिया था । जब कुवैत को स्वतंत्र किया गया तब फिर से इन्हे खोल दिया गया । और इसका नाम बदल कर लिबरेशन टावर रख दिया गया । यह टावर आम पब्लिक टूर के लिए उपलब्ध नहीं है । क्योंकि इसके अंदर प्रशानिक दफ्तर  जैसे सरकारी सेवाएं उपलब्ध है। यह देश का सबसे बड़ा टावर है । जिसका लंबाई 1220 feet है। और यह टावर देश के 39 नंबर का टावर है।

दोस्तों इस पोस्ट में मैने कुवैत 8 जगहों के बारे में बताया है। आशा करता हु जानकारी आपके लिए मददगार होगा।















  • Share:

You Might Also Like

0 Comments