Elon Musk और PM Modi की मुलाकात: Tesla, AI और Space टेक्नोलॉजी पर क्या हुई चर्चा?

By Just Real Info - फ़रवरी 13, 2025

Tesla एवं Space x के SEO Elon Musk ने अभी वर्तमान में भारत देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर मोदी से मुलाकात एवं मीटिंग हुआ है। इस मीटिंग के दौरान कई वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा किया गया।इस दौरान Tesla ने हिंदुस्तान में अपना कंपनी का विस्तार , आर्टिफिशियल इंटलीजेंस एवं Space technology को लेकर एक नया विचार व्यक्त किए है। यह मीटिंग दो देशों के मध्य तकनीकी क्षेत्र और तकनीकी सहयोग को मजबूती लाने के लिए किया गया। तो आइए prime minister नरेंद्र मोदी और alon musk के इस मुलाकात को गहराइयों से समझते है।

Shivon Zilis ये महिला कौन है और Elon Musk के साथ क्यों दिखाई दिए
यह मुलाकात के समय shivon zilis भी Elon musk के साथ दिखाई दिए। जिन्हें देखकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गया आखिर कौन है shivon zilis इसके बारे में बताना चाहेंगे कि Neuralink की टॉप एक्सक्यूटिव है । जो brain interface टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के ऊपर कार्य कर रही है। Neuralink कंपनी जो इंसानिय मस्तिष्क और कम्यूटर टेक्नोलॉजी को विकसित करने का कार्य करती है। जिससे मस्तिष्क संबंधित बड़े से बड़े बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। Shivon zilis alon musk की सबसे करीबी के रूप में देखा गया है। जो उनके कंपनी के साथ सहयोग करते आ रहे है।

Tesla Company के भारत में विस्तारपूर्वक चर्चा 
हमारे भारत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को और तेजी से बढ़ावा देने के लिए एलोन मस्क का बहुत समय से भारत में टेस्ला लाने का एक प्लान बना रहे हैं । इस मीटिंग के माध्यम से एलोन मस्क ने कहा टेस्ला की भारत में एंट्री और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर काफी चर्चा किया गया। यदि tesla द्वारा भारत देश में निर्माण प्लांट का स्थापना करता है तो यह हमारे भारतीय लोगों के लिए बहुत बड़ा कदम होगा।

 वाहनों की मांग एवं नौकरी के अवसर 
यदि टेस्ला भारत में अपना प्रवेश करता है तो हमारे भारत देश में वाहनों के निर्माण में बढ़ोतरी होगी । और एक नया संस्करण देखने को मिल सकता है।इसके अलावा भारतीय लोगों को टेस्ला के माध्यम से नए मनाए नौकरी के अवसर देखने को मिल सकता है।

आर्टिफिशियल इंटलीजेंस और स्पेस technology पर चर्चा 
Artificial इंटलीजेंस को लेकर alon musk और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य बातचीत हुआ है। जिसमें मुख्य रूप से  स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना , शिक्षा में गुणवत्ता , सरकारी सेवा को कुशल बनाना , एवं syber sucurity को और ज्यादा मजबूत करने के ऊपर चर्च किया गया। इसके अलावा स्पेस एवं भारत की इसरो अनुसंधान के बीच सहयोग पर चर्चा हुआ । यदि space सी भारत के साथ जुड़ जाएगा तो हमारे भारत देश के स्पेस अनुसंधान को एक नया विकास का ऊंचाई मिल पाएगा। 

  • Share:

You Might Also Like

0 Comments