Investors Lost 10 Lakh Crore Sensex Fall 1000 Points क्या करें ?

By Just Real Info - फ़रवरी 11, 2025


आज Share Market में भारी भरकम गिरावट क्यों आया - अभी के वक्त Share Market में बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिला है । 1000 प्वाइंट से भी ज्यादा BSE Sensex में गिरावट आया है। इसके अलावा Nifty 50 भी अपने स्तर से काफी निचला स्तर तक पहुंचा है। यही कारण की वजह से शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 10 लाख करोड़ का भरी नुकसान का सामना करना पड़ा जो निवेशकों के लिए बुरा खबर है ।

इस Share Market के गिरावट हेतु इकोनॉमिक फैक्टर, अमेरिका के बाजार में कमी , कच्चे तेलों के दाम में अत्यधिक बढ़ोतरी, इसके अलावा इंडियन मार्केट के कमजोर नतीजे भी सम्मिलित है। चलिए से पूर्ण विस्तार से समझते है।

अंतराष्ट्रीय निवेशकों की ज्यादा बिक्री - अंतराष्ट्रीय निवेशकों के द्वारा भारतीय बाजार से अपना पैसे निकालना प्रारंभ कर दिया है। बिक्री का मुख्य वजह अमेरिका के बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी एवं विदेशी मुद्रा डॉलर की ख़ास मजबूती है। जब विदेशी मुद्राओं के निवेशक अपना शेयर को काफी बड़े मात्र में बिक्री कर देते है तो मार्केट में गिरावट आना निश्चित ही है। 

अमेरिकी फेडरर रिज़र्व के निर्णय का प्रभाव - अमेरिका के द्वारा फेडरर रिज़र्व ने अपना ब्याज दर को high लेवल तक बनाए रखने का संकेत पूरा मार्केट को दिया है । जिसकी वजह से पूरा अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव बढ़ा हुआ है । जिसके वजह हमरे भारतीय बाजार में भी इसके काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। जब अमेरिका का ब्याज दर बढ़ने लगता है तब की स्थिति में समस्त निवेशक भारतीय बाजार से पैसे को निकालकर अमेरिका के बाजार में लगा देता है । जिसके कारण भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिलता है। 

कच्चे तेलों के दामों में वृद्धि - वर्तमान की स्थिति में कच्चे तेलों के दामों में काफी वृद्धि हुआ है। जिसके वजह से भारत जैसे कई देशों में काफी दबाव बढ़ने लग गया । एवं इसी वजह से महंगाई का स्तर ऊंचा हो जाता है। इसके साथ ही निवेशकों के धारणा काफी प्रवाहित होने लगता है।

भारतीय कंपनी का नतीजा - अभी के समय में भारतीय बाजार के तिमाही नतीजा में काफी गिरावट हुआ है। जिसके वजह से निवेशक का स्थिति डगमगा जाता है। भारतीय शेयर का बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसी कारण से ऑटो सेक्टर , बैंकिंग , IT सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। 

हाल में निवेशकों को क्या करना चाहिए 

कभी भी मार्केट में गिरावट देख के घबराकर अपना शेयर की बिक्री न करे । इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

हमेशा बेहतर कंपनी के साथ अपना निवेश को कायम रखना चाहिए। जिससे फायदा हो सकता है।

यदि अमेरिका का डॉलर की मजबूती बढ़ रही तो अंतरराष्ट्रीय फंड में निवेश करना बहुत अच्छा चयन हो सकता है।

हमेशा लंबा समय वाला निवेश को बनाए रखे जिससे फायदा हो सके । हमेशा शॉर्ट टर्म वाले निवेश से बचे।

निष्कर्ष :- 
आज के दिन शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिला है। जिससे निवेशक को काफी नुकसान सहन करना पड़ा है। यह गिरावट कुछ समय हेतु रहता है। इसलिए सोच समझकर अच्छे रणनीति के साथ निवेश करना चाहिए। 

  • Share:

You Might Also Like

0 Comments